By: एजेंसी | Updated at : 28 Nov 2018 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सीबीआई के निदेशक आलोक कुमार वर्मा की याचिका पर सुनवाई करेगा. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वर्मा ने सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के लगे आरोपों और अधिकारों से वंचित कर अवकाश भेजने के निर्णय को चुनौती दी थी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जज संजय किशन कौल और जज के एम जोसेफ की पीठ वर्मा के सील बंद लिफाफे में दिए गए जवाब पर विचार कर सकती है. केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने वर्मा के खिलाफ शुरुआती जांच करके अपनी रिपोर्ट दी थी और वर्मा का इसी पर जवाब भी दिया गया है.
पीठ को आलोक वर्मा के सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपे गए जवाब पर 20 नवंबर को विचार करना था. किंतु उनके खिलाफ सीवीसी के निष्कर्ष कथित रूप से मीडिया में लीक होने और जांच एजेन्सी के उपमहानिरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा द्वारा एक अलग अर्जी में लगाए गए आरोप मीडिया में प्रकाशित होने पर न्यायालय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सुनवाई स्थगित कर दी थी.
पीठ ने जांच एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक एम नागेश्वर राव की रिपोर्ट पर भी विचार किए जाने की संभावना है. नागेश्वर राव ने 23 से 26 अक्टूबर के दौरान उनके लिए गए फैसलों के बारे में सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल की है.
CBI बनाम CBI पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी- कोर्ट को मंच न समझें
इसके अलावा, जांच एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ शीर्ष कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र जांच के अनुरोध वाली जनहित याचिका पर भी पीठ सुनवाई कर सकती है. गैर सरकारी संगठन कामन काज ने यह याचिका दाखिल की है. कोर्ट ने 20 नवंबर के स्पष्ट किया था कि वह किसी भी पक्षकार को नहीं सुनेगी और यह उसके उठाए गए मुद्दों तक ही सीमित रहेगी.
CBI Vs CBI: CVC की रिपोर्ट और आलोक वर्मा का जवाब 'लीक' होने से CJI नाराज, वकीलों को लगाई फटकार
सीवीसी के निष्कर्षों पर आलोक वर्मा का गोपनीय जवाब के लीक होने पर नाराज कोर्ट ने कहा था कि वह जांच एजेंसी की गरिमा बनाए रखने के लिये एजेंसी के निदेशक के जवाब को गोपनीय रखना चाहता था. उपमहानिरीक्षक सिन्हा ने 19 नवंबर को अपने आवेदन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय मंत्री हरिभाई पी चौधरी, सीवीसी के वी चौधरी पर भी सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच में हस्तक्षेप करने के प्रयास करने के आरोप लगाए थे.
यह भी देखें-
AAM System: 5 ऐसे देश जिनके पास है दुनिया का टॉप एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, जानिए भारत के पास कितने?
असम सीएम हिमंता सरमा ने राहुल गांधी को बताया 'दिशाहीन मिसाइल', सोनिया गांधी से की ये मांग
'बेलगाम रिपोर्टिंग से बाज आए मीडिया, समाज में बन जाएगा कंगारू कोर्ट', केरल हाई कोर्ट ने क्यों कहीं ये बातें
BJP on Article 370: जम्मू-कश्मीर में बवाल जारी, विधानसभा में पास प्रस्ताव को BJP ने बताया असंवैधानिक, कहा- आतंकवाद को फिर से जीवित कर रही उमर सरकार
'रिटायरमेंट तक रखना पुणे वाला घर', पिता ने CJI चंद्रचूड़ से क्यों कही थी ये बात, बताते हुए भावुक हुए जस्टिस
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नक्सल कनेक्शन की संभावना
IND vs SA: संजू सैमसन का दमदार शतक, फिर रिंकू-हार्दिक हुए फेल; दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 रनों का लक्ष्य
Singham Again Box Office Collection Day 8: बंपर कमाई के बावजूद 'सिंघम अगेन' के मेकर्स को भारी नुकसान, बजट का पैसा वसूलना भी मुश्किल!
हेल्थ सेक्टर को छठ का तोहफा, चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिए 500 करोड़ की योजना लॉन्च